/sootr/media/post_banners/f12d2b775bdf5ca490eecb16e417d4e125d5f824c0a27829e1a1739224a1cdf1.jpeg)
RATLAM,आमीन हुसैन. मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एकीकृत शासकीय स्कूल में टीजर्स बच्चों से बाथरूम की सफाई करवा रहे है। बताया जा रहा है कि टीजर्स यहां स्टूडेंट्स से स्कूल में झाडू भी लगवाते है और दीवारों पर जाले भी साफ करवाते है। हर दूसरे दिन बच्चे स्कूल में बाथरूम की सफाई और अन्य सफाई करते है।
हम बच्चों को काम सीखा रहे है- प्रिंसिपल
देशभर में हर स्कूल में सफाईकर्मी या फिर अन्य कर्मचारी होते है, जिन्हें स्कूल के ये काम दिए जाते है। लेकिन शासकीय स्कूल में टीचर्स बच्चों से इस तरह के काम करवा रहे है। बताया जाता है कि जब यहां के प्रिंसिपल से बच्चों से स्कूल में साफ-सफाई करवाने के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी अजीबो गरीब जवाब दिया। उनका कहना है कि हम बच्चों को काम सीखा रहे है।
ये खबर भी पढ़ें...
बच्चों से सफाई करवानें वाले टीचर पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा से बात की गई। केसी शर्मा ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दिए गए जवाब पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मामलें की जांच सहित बच्चों से बाथरूम साफ करवानें वाली टीचर पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 
 
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us