रतलाम के सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, झाड़ू भी लगवाई, प्रिंसिपल की बेतुकी सफाई- छात्रों को काम सिखा रहे हैं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रतलाम के सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ कराया टॉयलेट, झाड़ू भी लगवाई, प्रिंसिपल की बेतुकी सफाई- छात्रों को काम सिखा रहे हैं

RATLAM,आमीन हुसैन. मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एकीकृत शासकीय स्कूल में टीजर्स बच्चों से बाथरूम की सफाई करवा रहे है। बताया जा रहा है कि टीजर्स यहां स्टूडेंट्स से स्कूल में झाडू भी लगवाते है और दीवारों पर जाले भी साफ करवाते है। हर दूसरे दिन बच्चे स्कूल में बाथरूम की सफाई और अन्य सफाई करते है।



हम बच्चों को काम सीखा रहे है- प्रिंसिपल



देशभर में हर स्कूल में सफाईकर्मी  या फिर अन्य कर्मचारी होते है, जिन्हें स्कूल के ये काम दिए जाते है। लेकिन शासकीय स्कूल में टीचर्स बच्चों से इस तरह के काम करवा रहे है। बताया जाता है कि जब यहां के प्रिंसिपल से बच्चों से स्कूल में साफ-सफाई करवाने के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी अजीबो गरीब जवाब दिया। उनका कहना है कि हम बच्चों को काम सीखा रहे है। 



ये खबर भी पढ़ें...








बच्चों से सफाई करवानें वाले टीचर पर होगी कार्रवाई 



वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा से बात की गई। केसी शर्मा ने इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दिए गए जवाब पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मामलें की जांच सहित बच्चों से बाथरूम साफ करवानें वाली टीचर पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

 


एमपी स्कूलों में बच्चों से टॉयलेट साफ रतलाम स्कूल प्रिंसिपल का अजीब तर्क रतलाम स्कूल बच्चों से टॉयलेट साफ कराया MP Schools students toilet cleaning ratlam Principal Absurd Logic for toilet cleaning Ratlam school children toilet clean Ratlam News एमपी न्यूज
Advertisment